महोदय/महोदया,
आपको सादर सूचित करना चाहेंगे कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश (KU, SDSU and SSJU) पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल - 14 अगस्त 2025 से 19 अगस्त 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुला रहेगा एवं इसके साथ ही साथ प्रवेश प्रदान करने हेतु "रिव्यु एंड प्रोसेस" 25 अगस्त 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक खुला रहेगा।
कृपया महोदय आपसे सादर निवेदन है कि प्रवेश समिति के माध्यम से सभी छात्रों को सूचित करने का कष्ट करे ताकि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रहे।